Rajasthan: चेतक एक्सप्रेस वायरल वीडियो का सच आया सामने, जयश्री राम के नारे पर नहीं हुआ था विवाद, GRP ने बताई सच्चाई

चेतक एक्सप्रेस में सीट विवाद को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक झड़प के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chetak Express Viral video News
NDTV

Sikar Viral Video: सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर एक विवाद की बड़ी चर्चा है. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल चेतक एक्सप्रेस में हुए इस सीट विवाद को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक झड़प के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी. अब इसके बारे में रींगस रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस बल (GRP) ने सफाई दी है.

सांप्रदायिक नहीं, सीट विवाद को लेकर हुई थी झड़प

GRP ने बताया कि यह घटना 28 दिसंबर की रात की है, जिसमें दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई. इसी झड़प को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक लड़ाई बताकर वायरल किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच की गई जिसमें घटना सिर्फ सीट विवाद से जुड़ी पाई गई. इसमें एक पक्ष दिल्ली से अजमेर के लिए रिजर्व सीट पर सफर कर रहा था, जबकि दूसरा पक्ष दिल्ली से रींगस के लिए जनरल टिकट लेकर रिजर्व डिब्बे में बैठा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया.

झगड़ा करने वाले दोनों को किया गिरफ्तार

इस मामले में मुंबई के रहने वाले ओवैस मंसूरी और फरीदाबाद के रहने वाले सोनू पासवान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जब ट्रेन रींगस रेलवे स्टेशन पहुंची, तो GRP पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और बाद में नियम के अनुसार कार्रवाई की गई.

गलत तरीके से वीडियो को किया गया वायरल

थानाधिकारी श्रीचंद ने बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोगों के जरिए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक झगड़े के रूप में गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है,जो पूरी तरह भ्रामक है. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि झगड़ा केवल सीट और टिकट विवाद को लेकर था, ना कि किसी धर्म विशेष से.

Advertisement

यह भी पढ़ें; राजस्थान की इस लोकेशन में होगी रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता

यह भी पढ़ें; Rajasthan: VIP ट्रेड घोटाले में पुलिस का एक्शन, कस्टडी में मास्टरमाइंड, अब सुलझेगी ठगी के करोड़ों रुपयों की गुत्थी

Advertisement
Topics mentioned in this article