Video: सड़क हादसे में गाय की मौत पर तड़प उठा सांड, शव के चारों ओर घूम-घूमकर रोया और चिल्लाता रहा

मृत गाय को सड़क से हटाने के लिए प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन सांड उसकी देह के पास से हटने को तैयार नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में मृत साथी गाय के लिए तड़पता सांड: एक मार्मिक दृश्य

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर क्षेत्र में स्थित ग्राम सथाना के पास नेशनल हाईवे 48 पर एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया. एक सड़क दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई, लेकिन उसके साथी सांड का व्यवहार देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.

जोर-जोर से चिल्लाता रहा

सांड बार-बार मृत गाय के पास आकर मदद की गुहार लगाता रहा. वह जोर-जोर से चिल्लाता, मृत गाय के शरीर के पास जाकर कान लगाकर कुछ सुनने की कोशिश करता, और उसकी देह को सूंघता. उसकी आंखों से लगातार आंसू बहते रहे, मानो वह अपनी साथी को आखिरी बार जगा लेना चाहता हो.

हाईवे पर लग गया लंबा जाम

इस हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया. मृत गाय को सड़क से हटाने के लिए प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन सांड उसकी देह के पास से हटने को तैयार नहीं था. प्रशासन ने धैर्य का परिचय देते हुए सांड को समय दिया और काफी देर की कोशिशों के बाद ही मृत गाय को वहां से हटाया जा सका.

लंबे समय से साथ थे दोनों

स्थानीय लोग बताते हैं कि ये दोनों गोवंश लंबे समय से एक साथ देखे जाते थे. गाय की मौत से सांड का ऐसा भावुक व्यवहार आज की संवेदनहीन होती दुनिया में एक गहरी छाप छोड़ गया. यह दृश्य हमें जीव-जंतुओं की भावनाओं और संवेदनाओं की याद दिलाता है और हमें उनके प्रति अधिक संवेदनशील बनने की प्रेरणा देता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे के बाद सरकार पर हमलावर हुए गहलोत, खाचरियावास ने की 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

ये VIDEO भी देखें