Viral video: राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खासियत यह है कि एक इंस्पेक्टर को आम खिलाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. क्योंकि थाना प्रभारी की एक अनोखी मन्नत के कारण वहां कस्बे के प्राचीन और पूजनीय देवता श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.
पसंदीदा फल आम नहीं खाने की लिया था प्रण
दरअसल चौमूं थाना प्रभारी ने सर्व समाज की बैठक में घोषणा की थी कि जब तक मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए एकत्रित नहीं हो जाते, तब तक मैं अपना पसंदीदा फल आम नहीं खाऊंगा. मंदिर के प्रति थाना प्रभारी की इस भावना को देखते हुए जनता ने खुद ही दो दिन में मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ की राशि एकत्रित कर दी. साथ ही मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव भी रख दी. उसके बाद जनता और पुजारी थाना प्रभारी के पास पहुंचे और उन्हें उनका पसंदीदा फल आम खिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंदिर का काम जल्द हो गा शुरू
मंदिर के जीर्णोद्धार से चौमूं में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का माहौल बना है, समाज के हर वर्ग ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर का काम जल्द शुरू होगा, बता दें कि शहर के प्राचीन और पूज्य श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर सर्व समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक समिति का गठन किया गया। इसका संरक्षक थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा को चुना गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में गाड़ी की टक्कर से विधानसभा का गेट टूटा, एएसआई ने ज्योति नगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दामाद ही निकला ससुर का हत्यारा, तांत्रिक की मदद से वारदात को दिया था अंजाम