Viral Video: चौमूं इंस्पेक्टर को एक आम खिलाने उमड़ा पूरा गांव, मंदिर के लिए मांगी थी अनोखी मन्नत

Rajasthan News: चौमूं का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खासियत यह है कि एक इंस्पेक्टर को आम खिलाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चौमूं थाना प्रभारी को आम खिलाते हुए लोग

Viral video: राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खासियत यह है कि एक इंस्पेक्टर को आम खिलाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. क्योंकि थाना प्रभारी की एक अनोखी मन्नत के कारण वहां  कस्बे के प्राचीन और पूजनीय देवता श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

 पसंदीदा फल आम  नहीं खाने की लिया था प्रण

दरअसल चौमूं थाना प्रभारी ने सर्व समाज की बैठक में घोषणा की थी कि जब तक मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए एकत्रित नहीं हो जाते, तब तक मैं अपना पसंदीदा फल आम नहीं खाऊंगा. मंदिर के प्रति थाना प्रभारी की इस भावना को देखते हुए जनता ने खुद ही दो दिन में मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ की राशि एकत्रित कर दी. साथ ही मंदिर के जीर्णोद्धार की नींव भी रख दी. उसके बाद जनता और पुजारी थाना प्रभारी के पास पहुंचे और उन्हें उनका पसंदीदा फल आम खिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

 मंदिर का काम जल्द हो गा शुरू

मंदिर के जीर्णोद्धार से चौमूं में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का माहौल बना है, समाज के हर वर्ग ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर का काम जल्द शुरू होगा, बता दें कि शहर के प्राचीन और पूज्य श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर सर्व समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक समिति का गठन किया गया। इसका संरक्षक थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा को चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में गाड़ी की टक्कर से विधानसभा का गेट टूटा, एएसआई ने ज्योति नगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दामाद ही निकला ससुर का हत्यारा, तांत्रिक की मदद से वारदात को दिया था अंजाम
 

Topics mentioned in this article