Video: गाय ने महिला को बाइक से उठाकर पटका, फिर घसीटते हुए ले गई बीच सड़क और लगी पैरों से कुचलने

Rajasthan News: बीकानेर शहर में एक आवारा गाय ने कहर बरपाते हुए एक बाइक सवार युवक और महिला पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाय का महिला को सींग से मारने का वीडियो

Bikaner viral Video: बीकानेर शहर में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में शनिवार को धोबी धोरा इलाके का है. जहां एक आवारा गाय ने कहर बरपाते हुए एक बाइक सवार युवक और महिला पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

अचानक बाइक पर सवार युवती पर किया हमला

लोगों के मुताबिक गाय ने पहले  महिला को बाइक से नीचे उतारा, फिर उसे घसीटते हुए बीच सड़क पर ले गई और अपने सींगों और पैरों से कुचलने लगी. आस-पास मौजूद लोगों ने उसे कई बार बचाने की कोशिश की लेकिन गाय बार-बार उसे सींगों से घायल कर रही थी. 

पैरों और सींगों से लगातार उस पर वार करती रही गाय

ऐसे में बड़ी मुश्किल से महिला को गाय के चंगुल से छुड़ाया गया. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिससे यह काफी तेजी से वायरल हो गया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गाय पहले बाइक सवारों को गिराती है और फिर महिला को अपने सींगों से डराकर बीच सड़क पर ले आती है और अपने पैरों और सींगों से लगातार उस पर वार करती रहती है.

 घरों से निकलने से डरने लगे है लोग

बड़ी मुश्किल से महिला की जान बचाने के बाद दोनों को पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. शहर में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से आम जनता में डर और गुस्से का माहौल है. लोग अब अपने घरों से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है बीकानेर नगर निगम

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीकानेर नगर निगम (बीएमसी) इस गंभीर समस्या के प्रति कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है, बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अब नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों से चलेंगे राजस्थान के मंत्री, 40 गाड़ियों के लिए सीएम को भेजा प्रस्ताव
यह वीडियो भी देखें

Advertisement

Topics mentioned in this article