Python Viral Video: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक अजगर ने जाम लगवा दिया. यह घटना शहर के रामपुरा चौराहे के पास कृष्णा घाटी की है, जहां खड़ी एक कार में अचानक एक विशाल अजगर घुस गया. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जैसे ही स्थानीय लोगों को कार में अजगर होने का पता चला, उन्होंने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी. अजगर को निकालने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार के बोनट पर धूप सेंकता मिला अजगर
वायरल हो रहे वीडियो में एक अजब नजारा साफ देखा जा सकता है, एक विशाल अजगर कार के बोनट पर बड़े ही आराम से कुंडली मारे बैठा है. हल्की धूप सीधे अजगर पर पड़ रही है, मानो वह दुनिया के शोर-शराबे से दूर चैन की सांस लेते हुए धूप सेंकने आया हो. इस अप्रत्याशित 'मेहमान' को देखते ही, लोगों में दहशत फैल गई. डर के मारे लोगों ने फौरन अजगर को नाग देवता मानकर जयकारे लगाना शुरू कर दिया.
अजगर का देखें वीडियो
कई दिनों से बंद खड़ी पड़ी थी कार
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि यह कार कई दिनों से यहां बंद खड़ी थी और इसका मालिक दिल्ली में रहता है. इस वजह से, अजगर को निकालने के लिए कार की चाबी नहीं मिली थी. इसके बाद, अजगर को निकालने के लिए एक कार डेकोर वाले को बुलाया गया, जिसने कार का लॉक खोला. लॉक खुलने के बाद, अजगर की तलाश शुरू हुई. पहले उसे कार के अंदर तलाशा गया, लेकिन वह वहां नहीं मिला. किसी के कहने पर जब इंजन वाली जगह (बोनट के नीचे) को खोला गया, तो अजगर आराम से वहीं बैठा हुआ पाया गया. इसके बद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे वापस जंगल की तरफ छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: RAS Topper Success Story: किसान के बेटे ने RAS परीक्षा में हासिल की 7वीं रैंक, पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा