Vishvaraj Singh Mewar: विश्वराज सिंह मेवाड़ आज (27 नवंबर) कैलाशपुरी एकलिंगनाथजी के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कल (26 नवंबर) प्रेस कॉन्फेंस करके ऐलान किया था. मंगलवार को मामला थोड़ा शांत दिखा. लेकिन आज फिर विवाद बढ़ सकता है. क्योंकि एकलिंगनाथजी मंदिर भी ट्रस्ट में शामिल है.
पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह तिलक दस्तूर के बाद सोमवार (25 नवंबर) को सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने पहुंचे थे. विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को दर्शन करने से उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ ने रोक दिया था. इसकी वहज से करीब 8 घंटे तक हंगामे की स्थिति रही. पथराव भी हुआ था, इसमें कई लोग चोटिल हुए थे. विश्वराज सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग नहीं करना चाहते, ऐसे में आज एकलिंगनाथजी के दर्शन करने जाएंगे. उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मंगलवार (26 नवंबर) रात को शहर के घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्र में धारा 163 (पुरानी धारा 144) लगा दी है.
एकलिंगनाथजी मंंदिर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक
एकलिंगनाथजी मंदिर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट में शामिल है. ट्रस्ट ने रविवार (24 नवंबर) को इस मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी थी. यहां पर भारी पुलिस बल तैनात है. सिटी पैलेस के चारो तरफ भारी पुलिस बल तैनात है. पैलेस आने-जाने वाले रास्ते बंद हैं. जगदीश चौक से पैलेस तक कर्फ्यू जैसे हालात रहे. जगदीश चौकी की शुरुआत और पैलेस के बाहर बेरिकेड्स और जालियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. इस मार्ग पर आने वलो सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. दो दिन से यहां की सभी दुकानें भी बंद हैं.
समाज का विश्वराज सिंह मेवाड़ को समर्थन
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संस्थान के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कल (26 नवंबर) को कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल से मुलाकात की थी. एकलिंगनाथजी और धूणी दर्शन की अनुमति मांगी. साथ में महासभा ने चेतावनी ने दी कि मांग पूरा नहीं होने पर धार्मिक और सामाजिक आक्रोश बढ़ सकता है. मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी और समाजजन भी समोर बाग पहुंचे. विश्वराज सिंह को समर्थन के लिए पत्र सौंपा. बुधवार को एकलिंग नाथ दर्शन के दौरान समाज के युवा बड़ी संख्या में साथ रहेंगे.
सोशल मीडिया पर चलो समोर बाग का मैसेज
विवाद के बीच सोशल मीडिया पर "चलो समोर बाग" के मैसेज वायरल हो रहे हैं. मैसेज में लिखा गया है कि स्वाभिमान, संगठन, संस्कृति और परंपरा की पहचान और रक्षा के लिए सभी से एकजुटता की अपील की गई है. साथ ही कहा गया है कि कल, 27 नवंबर 2024, सुबह 9:00 बजे, समोर बाग पैलेस पधारें. आपकी उपस्थिति सामूहिक संकल्प को शक्ति देगी, स्वाभिमान के इस महायज्ञ में आप सादर आमंत्रित हैं.
प्रशासन ने जारी किया आदेश
1. जगदीश चौक से 500 मीटर के परिक्षेत्र में और रंगनिवास पर्यटन पुलिस थाना तक, जो पुलिस थाना घंटाघर और पुलिस थाना सूरजपोल की सीमाओं के अंदर आता है, इन सीमाओं में 5 या इससे अधिक व्यक्ति एक जगह पर इकट्ठा नहीं होंगे. उक्त प्रतिबंध से राजकीय और सार्वजनिक कार्यालय और विद्यालय को इससे मुक्त रखा जाएगा.
2. कोई भी व्यक्ति उदयपुर शहर के जगदीश चौक से 500 मीटर के परिक्षेत्र में और रंगनिवास पर्यटन पुलिस थाना तक की सीमाओं में किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ अन्य हथियार आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही साथ लेकर चलेगा.
3. कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता को ठेस पंहुचाने वाले और नारें नहीं लगाएगा, नहीं ऐसा कोई भाषण नहीं देगा. किसी पैंपलेट, पोस्टर या अन्य किसी प्रकार की सामग्री छापेगा या छपवाएगा.
4. इन्टरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: In Depth: धूणी का वह इतिहास...जब एक साधु के वचन पर महाराणा ने बसाया था उदयपुर सिटी पैलेस