Vishwaraj Singh Mewar: उदयपुर मेवाड़ राजपरिवार में अब तक धूणी दर्शन को लेकर विवाद धमा नहीं है. बुधवार (27 नवंबर) को विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंग जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आए और एकलिंग जी मंदिर में दर्शन किया और विधिवत पूजा की. हालांकि अब तक धूणी दर्शन नहीं हो पाया है. वहीं एकलिंग जी मंदिर दर्शन के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बयान दिया. जिसमें उन्होंने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के उन आरोपों का जवाब दिया जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया था.
विश्वराज सिंह ने कहा कि धूणी दर्शन अब भी बाकी है, जिसके दर्शन की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि आज इस पर सरकार का पक्का जवाब आएगा. वहीं उन्होंने कहा कि 5 बजे तक मुझे इंतजार करने को कहा गया है. मैं यहीं इंतजार कर रहा हूं.
केवल धूणी दर्शन की बात विल के अनुसार वह ज्वाइंट प्रॉपर्टी
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने 26 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कोई जबरदस्ती घर में घुसना चाहेगा तो ऐसा नहीं हो पाएगा. कानून के अनुसार चलना पड़ेगा. यहां किसी भी तरह की गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी. अब इस पर विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जवाब दिया कि यहां केवल धूणी दर्शन की बात है. यह हटधर्मी नहीं आस्था की बात है. हटधर्मी तो उनका है जो वहीं जाने. उन्होंने (लक्ष्यराज सिंह मेवाड़) जो भी कहा है कि उसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है. कानून की बात करेंगे तो वह ज्वाइंट प्रॉपर्टी है. अगर विल के बारे में बात करें तो उसका कोई एग्जीक्यूटर नहीं है. विला में लिखा है वहां कोई नहीं रह सकता है. वह किसी का घर नहीं है.
विल पर भी बात करनी है तो अरविंद जी ही बात करेंगे. क्योंकि वही एग्जीक्यूटर हैं. हालांकि जब केवल दर्शन की बात है तो इस पर ज्यादा बात क्या करनी है.
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि एकलिंग जी में दर्शन हो गया है जो दो दिन पहले ही होना था. बाकी जो परिवार से उमराव है जो जुड़े लोग है उनका भी दस्तूर है. धूणी दर्शन पर सरकार का पक्का जवाब आने के बाद हम फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर राजपरिवार विवाद पर बोले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पूजा के नाम पर घर में घुसेंगे... 40 साल पहले झेल चुके हैं दंश