विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी के बीच खटपट की अफवाह खत्म, साथ-साथ आए नजर, कहा- साथ थे, साथ हैं, और साथ रहेंगे

मंगलवार को विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका के साथ निरंजनी अखाड़े के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मोटिवेशन स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा पिछले साल अपने निजी रिश्तों को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे. तब ऐसी खबरें सामने आई थी कि विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी यानिका के बीच खटपट चल रही है. बात रिश्ता टूटने तक जा पहुंची थी. लेकिन अब दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं. हाल ही में दोनों को कई बार एक साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया. जिससे रिश्ते में दरार वाली चर्चा खत्म हो गई है. मंगलवार को विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका के साथ निरंजनी अखाड़े के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीरें विवेक बिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी साझा की है. 

इससे पहले विवेक पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए थे. साथ ही होली के दौरान की भी दोनों की साथ वाली कई तस्वीरें सामने आई है. बीते दिनों दोनों उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया. साथ ही उन्हें माता देवी मंदिर में भी एक साथ पूजा करते हुए देखा गया. 

Advertisement

Advertisement

पूज्य रामभद्राचार्य महाराज से मिला आशीर्वाद

इन सब के साथ-साथ बीते दिनों डॉ. विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका के साथ परम श्रद्धेय रामभद्राचार्य महाराज से भी भेंट की. इस दौरान, महाराज जी ने यानिका से पूछा, "क्या आप भगवद गीता पढ़ती हैं? उसमें हर समस्या का समाधान है." भेंट के दौरान, लोगों ने इस जोड़े की श्रद्धा और गुरुजनों के प्रति आदरभाव को महसूस किया. यह उनके मजबूत रिश्ते और साझा आध्यात्मिक यात्रा का प्रतीक बना.

Advertisement

पत्नी संग खटपट की बात पर बिंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

पत्नी के साथ खटपट की चर्चा पर बीते दिनों डॉ. विवेक बिंद्रा ने खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा, "हमने मीडिया की सभी अटकलों के बावजूद चुप रहना चुना था. लेकिन अब यह स्पष्ट करना ज़रूरी हो गया है कि यानिका और मैं हमेशा साथ थे, साथ हैं, और साथ रहेंगे. हमारा रिश्ता अटूट है और हम अपनी प्राइवेसी की कद्र करते हैं."

यानिका बिंद्रा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी इस बात की पुष्टि करती है. उनकी हाल ही की तस्वीरें, चाहे वो आध्यात्मिक यात्राओं की हों या निजी पलों की, यह दर्शाती हैं कि यह जोड़ा मजबूत और खुशहाल रिश्ते में है.