घातक हथियार से हमला और लूट की वारदात को अंजाम देने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, 7 साल से था फरार

वांटेड बदमाश राहुल गुर्जर घातक हथियारों से हमला कर इनामी बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पिछले सात साल से वांछित बदमाश छिपने के ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Crime: राजस्थान में छुपे हुए बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसके तहत स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की टीम ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है. घातक हथियारों से हमला कर इनामी बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पिछले सात साल से वांछित बदमाश छिपने के ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था. एडीजी (क्राइम) हवा सिंह घुमरिया ने बताया- जानलेवा हमले के मामले में वांछित बदमाश राहुल गुर्जर निवासी कामां डीग भरतपुर को अरेस्ट किया है. उस पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था. 

हवा सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना मिली कि वांटेड बदमाश राहुल गुर्जर डीग के अडावली गांव से फरारी काट रहा है. वह उत्तर प्रदेश के कोसी छाता इलाके में आयोजित हो रहे गुर्जर समाज के मेले में शरीक होने के लिए बस से जाने के लिए निकला है. क्राइम बांच टीम ने कामां बस स्टैंड पर घेराबंदी कर उसको धर-दबोचा. जिसे पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कामां थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. 

घातक हथियारों से हमला कर लूटा 

गिरफ्तार आरोपी राहुल गुर्जर ने 13 मार्च-2019 को घटित अपराध में फरार चल रहा था. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब वह अपनी पत्नी को 12वीं क्लास का पेपर दिलाने कामां ले जा रहा था. इस दौरान आरोपी राहुल और रामवीर ने उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच कर छेड़छाड़ की. दोपहर में लौटते समय विमलकुण्ड के पास इन दोनों और तीन अन्य बदमाशों ने जबरन उनकी बाइक रोक ली. रामवीर ने उसकी पत्नी का हाथ पकड़कर खींच लिया. जब परिजन उन्हें छुड़ाने आए, तो सभी आरोपियों ने अपने परिवार के कई अन्य मेंबर को बुला लिया.

आरोपियों के ग्रुप ने अवैध घातक हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. मुख्य आरोपी देवीराम ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया. जिसमें प्रार्थी का भाई बाल-बाल बचा. इस हमले में प्रार्थी के कई परिजनों को गंभीर चोटें आईं. रिपोर्ट दर्ज कराने जाते समय सरकारी अस्पताल के सामने आरोपियों ने दोबारा घेर कर प्रार्थी के चाचा के सिर पर फरसे से वार किए, जिससे वे लहूलुहान हो गए. साथ ही आरोपी बाइक, एक मोबाइल और लगभग 10-12 हजार रुपये लूट कर ले गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में GST की चोरी, ट्रक में परचून के नाम पर सप्लाई हो रही थी ब्रास मेटल और सुपाड़ी... 14 ट्रक जब्त