सलमान खान के खिलाफ वारंट जारी, 6 फरवरी को जयपुर में तलब होने के आदेश

Jaipur News: अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 6 फरवरी को आयोग के समक्ष तलब किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एक्टर सलमान खान के खिलाफ उपभोक्ता आयोग ने वारंट जारी किया है. मामला पान मसाले के विज्ञापन से जुड़ा है. राजश्री पान मसाला के प्रचार और विज्ञापन के मामले में अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रोक के बावजूद प्रचार-प्रसार और विज्ञापन किए जाने को लेकर जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर द्वितीय ने जमानती वारंट जारी किया. जिला उपभोक्ता आयोग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 6 फरवरी को आयोग के समक्ष तलब किया है.

10 हजार रुपए का जमानती वारंट

आयोग के अध्यक्ष प्यारेसीलाल मीना ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि 10 हजार रुपए के जमानती वारंट की तामील कराई जाए. यह आदेश योगेंद्र सिंह की अवमानना प्रार्थना पत्र पर दिया गया है. मामले में आयोग का कहना है कि पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद प्रचार और विज्ञापन पर रोक का पालन नहीं किया गया. इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत ने DM को धमकाया तो मंत्री ने खोल दी 'फोन टैपिंग' वाली पुरानी फाइल, राजस्थान में मचा बवाल!