Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में बुधवार देर रात अचानक तेज धमाके जैसी आवाज गूंजने से लोग सहम गए. विवेक विहार और बासनी थाना क्षेत्र में यह आवाज इतनी जोरदार थी कि कई घरों की खिड़कियां हिल गईं और लोग डर के मारे बाहर निकल आए. धमाके के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कई लोगों ने इसे भूकंप या किसी बड़े विस्फोट का भ्रम बताया.
पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल्स की बाढ़
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका रात करीब 9:30 बजे सुनाई दिया. आवाज इतनी तेज थी कि कई लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की. हालांकि, आसपास किसी दुर्घटना या विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई. इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई.
क्या यह सुपरसोनिक बूम था?
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, यह आवाज किसी विमान द्वारा उत्पन्न सुपरसोनिक बूम की हो सकती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि जब कोई विमान ध्वनि की गति (लगभग 1238 किमी प्रति घंटा) से अधिक स्पीड पर उड़ता है, तो उसके आगे बनने वाली शक्तिशाली शॉक वेव जमीन पर पहुंचकर धमाके जैसी आवाज पैदा करती है. कई बार यह आवाज बम विस्फोट या बादलों की तेज गर्जना जैसी लगती है. कम ऊंचाई पर उड़ान भरने पर खिड़कियां तक हिल सकती हैं.
पिछले महीने भी हुआ था ऐसा धमाका
गौरतलब है कि पिछले महीने मंडोर इलाके में भी इसी तरह का तेज झटका और धमाके की आवाज महसूस की गई थी. उस समय भी सुपरसोनिक बूम की आशंका जताई गई थी. हालांकि, वायुसेना या पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लोगों में दहशत, सोशल मीडिया पर चर्चाएं
धमाके के बाद शहरवासी देर रात तक इसकी वजह जानने की कोशिश करते रहे. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल उठाए कि आखिर यह आवाज कहां से आई. फिलहाल, प्रशासन की ओर से जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:- 10 बजे शुरू होंगी रस्में, दोपहर 1 बजे फेरे, कल हरियाणा की शिप्रा संग शादी रचाएंगे इंद्रेश उपाध्याय
LIVE TV देखें