Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के काफिले से जुड़े एक विवाद को आपसी सद्भाव से सुलझा लिया गया है. रविवार रात मेघवाल की गाड़ी के ड्राइवर से धक्का-मुक्की करने वाले युवक ने अगले ही दिन लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद पूर्व मंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसे गले लगाकर माफी दे दी. इस घटना के बाद जालौर में बना राजनीतिक तनाव खत्म हो गया है और सौहार्द का संदेश गया है.
क्या था पूरा विवाद?
यह घटना जालौर शहर के पंचायत समिति के पास पांच रोड क्षेत्र की है. पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल यहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रही गतिविधियों के सिलसिले में पर्यवेक्षक के तौर पर आए थे. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात जब मेघवाल होटल लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी के ड्राइवर ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक किया. इसी दौरान दूसरे वाहन के ड्राइवर राजेंद्र सिंह से उनकी मामूली कहासुनी हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, यह मामूली विवाद कुछ ही देर में बढ़ गया. राजेंद्र सिंह ने आवेश में आकर मेघवाल के ड्राइवर के साथ हाथापाई कर दी. इतना ही नहीं, वह गुस्से में गाड़ी लेकर कुछ दूरी तक चला गया. इस हाई-प्रोफाइल घटना के बाद जालौर में तुरंत राजनीतिक हलचल शुरू हो गई थी.
पुलिस ने देर रात की थी कार्रवाई
विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने देर रात ही कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र सिंह को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि यह विवाद पूर्वनियोजित नहीं था. यह केवल ओवरटेकिंग को लेकर उपजी आपसी गलतफहमी के चलते हुआ था और इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मामला बिगड़ने से बच गया.
'माफी मांगने का साहस भी बड़ी बात'
अगले दिन, इस मामले में एक भावनात्मक मोड़ आया. आरोपी राजेंद्र सिंह के परिजन जालौर के मांडवला टोल नाके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने पूरी घटना पर गहरा खेद प्रकट किया और लिखित में एक माफीनामा सौंपा. इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल भी वहां मौजूद थे. उन्होंने माफीनामे को स्वीकार करते हुए राजनीतिक और सामाजिक सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की. मेघवाल ने अपने बयान में कहा, 'घटनाएं कभी-कभी परिस्थितियों से बनती हैं, लेकिन हम सब एक ही समाज के हिस्से हैं. माफी मांगने का साहस भी बड़ी बात है.'
ये भी पढ़ें:- क्या वसुंधरा राजे के पसंदीदा उम्मीदवार को अंता से टिकट देगी बीजेपी? आज खत्म होगा बड़ा सस्पेंस
यह VIDEO भी देखें