Jaipur Police Lathi Charge: जयपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठी चार्ज, पीछे हटने को तैयार नहीं युवा

Youth Congress Protest in Jaipur: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अब प्रशासन ने बार-बार सीएम से मिलने का समय मांग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर लेटे राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष.
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर राजस्थान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. सांगरिया विधायक पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े हुए हैं, जिन्हें नीचे उतारने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. लोगों को डिटेन किया जा रहा है. नारेबाजी हो रही है. भीड़ पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द स्थिति को काबू करना चाहती है. लेकिन प्रदर्शनकारी युवा पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

सीएम से मिलने का समय मांग रहे कार्यकर्ता

इस वक्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. कुछ कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए हैं. वहीं कुछ पुलिस से धक्का मुक्की कर रहे हैं. हालांकि पुलिस सभी पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ने का काम कर रही है. प्रदर्शनकारी लगातार सीएम से मिलने का समय मांग रहे हैं. हालांकि पुलिस उनकी नहीं सुन रही है, और एक-एक करके कार्यकर्ताओं को डिटेन करके थाने ले जाने का काम कर रही है. 

पायलट-डोटसरा के भाषण के बाद हुआ बवाल

कुछ देर पहले शहीद स्मारक पर सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा का भाषण हुआ, जिसके पूरे होते ही कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने के लिए बढ़ चले. लेकिन पुलिस ने उनके पूरे प्लान पर पानी फेर दिया और शहीद स्मारक पर ही सभी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले अभिमन्यु पूनिया को अभी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है. लेकिन बाकी दर्जनों लोगों को गाड़ी में भरकर थाने के लिए रवाना कर दिया गया है.

Advertisement
सचिन पायलट ने संबोधन में क्या कहा था?

सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया. हाल ही में, भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए. लोगों ने भाषण दिए. बहुत सारे वादे किए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर लाने का काम नहीं किया गया. चुनाव से पहले जो युवाओं से वादे किए थे, उन्हें भूलकर सिर्फ राजनीति करने का काम इस भाजपा सरकार ने राजस्थान में किया. आज उसी के विरोध में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार नौजवान दर दर भटक रहे हैं. उन लोगों के भविष्य को सुधारने के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया. इसीलिए यूथ कांग्रेस ने बीड़ा उठाया और पूरे प्रदेश के नौजवानों की आवाज बनकर प्रदेश की राजधानी में सरकार की नींद खोलने का काम किया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर में यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, CM आवास के घेराव की तैयारी; सचिन पायलट भी शामिल