Bear viral Video: राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड पर बने ऋषिकेश मंदिर में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इसे देखता है, वह भालू की भक्ति देखकर हैरान रह जाता है. भालू के शांत और भक्तिमय इस अनोखे रूप को देखकर मंदिर के बाहर मौजूद लोग हैरान रह गए और जय महादेव के नारे लगाने लगे.
भगवान शिव और उनके वाहन नंदी की पूजा कर रहा था पूजा
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक भालू रात के समय बिना किसी को नुकसान पहुंचाए मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और काफी देर तक शिवलिंग के सामने बैठा रहा. थोड़ी देर बाद, वह नंदी की मूर्ति के सामने आकर बैठ गया. उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह भगवान शिव और उनके वाहन नंदी की पूजा कर रहा हो. इस बीच, लोगों ने उसे कई बार आवाज देकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह वहीं बैठा रहा.
देखें भालू की भक्ति का वीडियो
अनोखे नजारे को लोगों ने किया कैमरों में कैद
मंदिर में महादेव के पास भालू को बैठा देख लोग हैरान रह गए. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अद्भुत संगम है, उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. बारिश के कारण जंगलों से भालुओं का आना आम बात हो गई है.लेकिन एक भालू को इस तरह भक्ति करते देखना काफी आश्चर्यजनक है. कुछ लोगों ने इस अनोखे नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड, बंदूक से खुद को मारी गोली