Tiger Vs Bear Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल के बीच बनी एक सड़क का है, जहां एक आलसी भालू और बाघिन रिद्धि का शावक एक दूसरे के सामने खड़े हैं. जिसमें ऐसा लग रहा है कि बाघिन रिद्धि के शावक ने भालू के सामने सरेंडर कर दिया है. इस नजारे को वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया.
बाघिन रिद्धि का शावक सड़क पर बैठा हुआ था
आमतौर पर बाघ को जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी माना जाता है और भालू भी अपनी ताकत और बचाव के लिए जाने जाते हैं.लेकिन इस वीडियो में जो दिख रहा है वो वाकई चौंकाने वाला है. वीडियो में बाघिन रिद्धि का शावक सड़क पर बैठा हुआ है. इसी दौरान सामने से बीच सड़क पर एक आलसी भालू आ रहा था. पहले तो वो शावक को देखकर उछला और फिर धीरे-धीरे उसके करीब चला गया. तब तक बाघिन रिद्धि का शावक सड़क पर ही बैठा रहा.
भालू को अचानक ज़मीन बैठ जाता है शावक
सबसे दिलचस्प पल तब आता है जब भालू शावक के बहुत करीब आ जाता है. शावक कुछ देर तक भालू को देखता है और फिर अचानक ज़मीन पर बैठ जाता है, ऐसा लगता है जैसे उसने भालू के सामने 'सरेंडर' कर दिया हो. शावक की इस हरकत पर भालू थोड़ा हैरान होता है और वह उसकी तरफ़ देखते हुए आगे बढ़ जाता है.
सोशल मीडिया पर खूब मिल रही है प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravindra_ranthambhore नाम की यूजर आईडी ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये वन्यजीव इतिहास के सबसे अनोखे पलों में से एक है. जहां ऋद्धि की बेटी एक सुस्त भालू के सामने सरेंडर करती नजर आई. अपने क्षेत्र के बाहर, उसने टकराव करने या अपनी जमीन पर खड़े होने की कोशिश भी नहीं की, बिना किसी प्रतिरोध के पीछे हट गई. अपने प्रभुत्व और निडरता के लिए जानी जाने वाली बाघिन के लिए ऐसा व्यवहार बहुत ही असामान्य है. इस दृश्य को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग शावक की मासूमियत पर प्यार बरसा रहे हैं तो कुछ ने इस दृश्य को बेहद अनोखी घटना बताया है. एक ने इसे वाह!!! कहा, देखने लायक कितनी दिलचस्प घटना!!!
वीडियो देखें