Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रताप नगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को निर्वस्त्र कर उसे चारपाई पर उल्टा लेटा कर लकड़ी व लोहे के पाइप से पीटा जा रहा है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि तीन अन्य फरार बताए जा रहे हैं.
पीड़ित का नाम शौकीन (22) है, जो प्रताप नगर में अपनी बहन और जीजा के साथ रहता है. उसने बताया कि 10 जून को वह घर पर अकेला था. तभी किशन लाल, सोनू रावत, राजू माली, पिंकी गोस्वामी और कजोड़ ने उसके साथ मारपीट की. आरोपियों ने पहले उसके कपड़े उतारकर चारपाई से बांध दिया और फिर लोहे के पाइप और लकड़ी से मारपीट की. मारपीट के बाद उसे उठाकर किशन लाल के घर ले गए और वहां भी मारपीट की.
मीणा मोहल्ले में छोड़ा
मारपीट के बाद आरोपी शौकीन को प्रताप नगर के मीणा मोहल्ले में छोड़कर भाग गए. मारपीट के बाद शौकीन सही से चल नहीं पा रहा था. उसने अपने सेठ को फोन लगाया और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके बाद सेठ मौके पर पहुंचा और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज करवाने के बाद उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
फर्जी शादियों का मामला
पीड़ित शौकीन ने बताया कि उसने पिंकी गोस्वामी से पहली शादी की थी, लेकिन बाद में पिंकी ने दो शादियां और कर लीं. करीब एक साल पहले पिंकी गोस्वामी का मोबाइल शौकीन के हाथ लगा, तो सब कुछ पता चल गया. इसी पर विवाद हो गया, जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई. जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाला गिरोह फर्जी शादियां करवाता है और इसी को लेकर शौकीन से मारपीट की गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
सदर पुलिस थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में किशन लाल और कजोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पिंकी गोस्वामी समेत तीन अन्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. निर्वस्त्र कर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:- 'सावधान! डैम के गेट खुल गए हैं...पानी आ रहा है', कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट; चंबल के किनारे रेस्क्यू टीम तैनात
यह VIDEO भी देखें