खाटूश्यामजी में 20 दिनों से पानी सप्लाई ठप, बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे लोगों में नाराजगी

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में पिछले 21 दिनों से पेयजल सप्लाई बंद रहने से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatushyam Ji: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम जी मशहूर है. यहां लाखों की तादाद में देश-विदेश से मंदिर दर्शन के लिए आते हैं. हाल में खाटूश्याम जी में व्यवस्थाओं के बदलाव की बात कही जा रही है. इसके लिए काम किया जा रहा है. लेकिन दूसरी ओर खाटूश्याम जी के आस पास के गांवों में हालत काफी खराब दिखने को मिलती है. यहां काफी व्यवस्थाओं की कमी देखी जाती है. हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां खाटूश्याम जी कस्बे में 21 दिनों से पीने का पानी नहीं आया है. अब ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोगों ने अब इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में पिछले 21 दिनों से पेयजल सप्लाई बंद रहने से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ठंड के मौसम में भी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जिससे लोगों की दैनिक दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है.

टेंडर लेने वाले ने कहा नहीं होगा अब काम

जानकारी के अनुसार पेयजल सप्लाई से जुड़े कार्य का टेंडर कविता इलेक्ट्रिकल बॉय को दिया गया है. जिसका कार्य मोटाराम देख रहा है. उसका कहना है कि अब मुझसे यह कार्य नहीं होगा. 20 दिनों से ट्यूवेल की मोटर जली हुई है. जिसके चलते वार्ड 6, 15, 17 व 20 के निवासी पिछले कई दिनों से बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या के बारे में जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

विभागीय उदासीनता से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और पानी संकट गहराता जा रहा है. कस्बेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो वे जलदाय विभाग कार्यालय पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: कड़कड़ाती सर्दी के बीच राजस्थान में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट