पानी की समस्या पर नपेंगे अधिकारी और ठेकेदार, जलदाय मंत्री ने निर्देश देते हुए दी सख्त चेतावनी

Rajasthan Water Problem: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जल आपूर्ति कार्य से जुड़े ठेकेदारों और कंपनियों द्वारा की गई  लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

Kanhaiya Lal Chaudhary Instructions: राजस्थान दिवस के मौके पर जिला स्तर पर आयोजित अंत्योदय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागौर जिला प्रभारी और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी नागौर पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकार द्वारा गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को लेकर सवाल किए गया. गर्मी को देखते हुए जनता को साफ और समय पर जल आपूर्ति व्यवस्था पर जवाब देते हुए चौधरी ने अवैध रूप से पीने के पानी को मुख्य लाइन से चोरी करने वालों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने ऐसा करने वालों पर वहां मौजूद विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं इस पूरे खेल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.

मंत्री ने कहा जनता को मिलेगा साफ पानी

जलदाय मंत्री ने बताया कि अवैध कनेक्शनों की जो परिपाटी चल रही है उनके खिलाफ विभाग सख्त है. साथ ही सभी शहरवासियों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी मिल सके उसके लिए तुरंत नए कनेक्शन देने के आदेश विभाग को दिए गए हैं. साथ ही खराब पड़े हैंड पंपों को दुरुस्त करने और रखरखाव, आवश्यक संसाधनों की खरीद को लेकर बजट जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं आगामी दिनों में होने वाली नहर बंदी को देखते हुए जल वितरण के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है. जनता को स्वच्छ जल आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. 

Advertisement

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

मंत्री ने जल आपूर्ति कार्य से जुड़े ठेकेदारों और कंपनियों द्वारा बरती गई अनियमिताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. नागौर के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले अंत्योदय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नागौर जिला प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर विभिन्न योजनाओं में जारी पट्टों का वितरण भी किया. इस कार्यक्रम के पश्चात भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राणा सांगा विवाद पर कार्रवाई की मांग, सीपी जोशी संसद में बोले- 'यह वह लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाते और बाबर की कब्र धोने जाते हैं'