Water Vision 2047: देश के बड़े आयोजन के लिए तैयार उदयपुर, भजनलाल शर्मा समेत कई राज्यों के CM होंगे शामिल

Water Vision 2047: लेकसिटी में हाल ही सम्पन्न हुए महिला एवं बाल विकास चिन्तन शिविर के सफल आयोजन के बाद टीम उदयपुर एक और वृहद स्तरीय आयोजन के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीटिंग से पहले अधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया गया

India Water Management and Conservation: देश के जल प्रबंधन और संरक्षण पर चर्चा के लिए 3 दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 'वाटर विजन-2047' का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में होगा. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्रीगण सहित अधिकारी पहुंचेंगे. कार्यक्रम का आयोजन अनंता होटल में होगा और सोमवार से सभी डेलीगेट्स का आना शुरू हो जाएगा.

सोमवार को रजिस्ट्रेशन और मंगलवार सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी. राजस्थान, उड़ीसा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का आना तय हो चुका है. इसके अलावा अन्य राज्यों के CM भी आ सकते हैं. 

बड़े स्तर के कार्यक्रम के लिए तैयार उदयपुर

लेकसिटी में हाल ही सम्पन्न हुए महिला एवं बाल विकास चिन्तन शिविर के सफल आयोजन के बाद टीम उदयपुर एक और वृहद स्तरीय आयोजन के लिए तैयार है. इस आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां रविवार देश शाम तक पूरी हो चुकी है. पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा और जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े सभी स्थलों का निरीक्षण किया.

Advertisement

ऐसा रहेगा सीएम भजनलाल का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम 5.40 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से सर्किट हाउस जाएंगे. रात को उदयपुर में रुकेंगे. सुबह 9 बजे कार्यक्रम साथ द अनन्ता रिसोर्ट पहुंचेंगे. वहां अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा अनन्ता रिसोर्ट से दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए निकल जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM दिया कुमारी ने दिए बड़े संकेत, कोटपुतली सड़क निर्माण शिलान्यास में; बोली- 'बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें'

Advertisement