Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जारी टेंशन के बीच पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी (Hanif Abbasi) ने दावा किया था कि उनके पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है और सभी मिसाइलें भारत की ओर लक्षित हैं. इस बयान पर अब केंद्रीय पर्यटन मंत्री और राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने पलटवार करते हुए बड़ी बात कही है.
'अग्नि-ब्रह्मोस उन्हें उचित जवाब देगी'
शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा, 'समय आने पर उन्हें अपने आप जवाब मिल जाएगा. ये गौरी, गजनवी, महमूद हमेशा से यहीं थे. वे कई बार यहां घायल होकर लौटे. जब हमने हवाई हमले किए, तब वे यहीं थे. हमारे पूर्वजों ने उन्हें सबक सिखाया था. समय आने पर हमारी अग्नि, ब्रह्मोस भी उन्हें उचित जवाब देगी.'
LoC पर लगातार 9वें दिन गोलीबारी
बताते चलें कि शनिवार को लगातार 9वें दिन पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की है. सैन्य सूत्रों ने बताया कि 2 और 3 मई की रात को पाकिस्तान की सेना ने कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर क्षेत्रों में छोटे हथियारों से फायरिंग की. भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया.
पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय शामिल थे. इस नृशंस हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस घटना से पूरे देश में गुस्सा फैल गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन आतंकियों, उनके मददगारों और समर्थकों को कहीं से भी ढूंढ कर सजा दी जाएगी. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से 40 मिनट तक बैठक की. इससे पहले उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से सेना की तैयारियों पर पूरी जानकारी ली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पूरी छूट दी है कि वे पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए जरूरी कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें:- SMS अस्पताल में मरीज पर प्लास्टर गिरने के बाद एक्शन में CM, अधिकारियों की लगाई क्लास
ये VIDEO भी देखें