Weather Alert: राजस्थान में आंधी के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Alert: राजस्थान में मौसम का मिज़ाज बदल गया है. कई शहरों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और बारिश देखने को मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है. (फाइल फोटो)

मंगलवार को राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.  कुछ ज़िलों में लू चलने के कारण मौसम गर्म रहा. उदयपुर संभाग में बारिश और आंधी का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला.  आंधी और बारिश की वजह से जयपुर समेत कई जिलों में गर्मी से राहत मिली.  मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी में कमी आने की संभावना है.  विभाग ने आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 

आकाशीय ब‍िजली ग‍िरने का अलर्ट 

जैसलमेर, बाड़मेर, बारां, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.  धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.  मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें.  मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें. 

बारिश का हाल

मंगलवार को बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे अधिक 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव (लू) का प्रभाव देखा गया.

तापमान की स्थिति

राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी बाड़मेर में ही 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  अधिकांश क्षेत्रों में हवा में नमी का स्तर 20 से 50 प्रतिशत के बीच रहा. 

Advertisement

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

  • अजमेर: 41.0°C
  • अलवर: 37.8°C
  • जयपुर: 40.6°C
  • सीकर: 40.0°C
  • कोटा: 43.1°C
  • चित्तौड़गढ़: 42.8°C
  • बाड़मेर: 46.6°C
  • जैसलमेर: 45.4°C
  • जोधपुर: 44.3°C
  • बीकानेर: 43.5°C
  • चूरू: 42.2°C
  • श्रीगंगानगर: 42.2°C
  • माउंट आबू: 32.0°C

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान 

  • अजमेर: 27.9°C
  • जयपुर: 28.8°C
  • सीकर: 26.7°C
  • कोटा: 31.8°C
  • चित्तौड़गढ़: 30.3°C
  • बाड़मेर: 33.4°C
  • जैसलमेर: 33.1°C
  • जोधपुर: 30.8°C
  • बीकानेर: 30.7°C
  • चूरू: 28.2°C
  • श्रीगंगानगर: 29.2°C
  • माउंट आबू: 22.0°C

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 9 नए केस, स्वास्थ्य मंत्री बोले- नया वैरिएंट घातक नहीं...ऑक्सीजन प्लांट की मॉनिटरिंग की जाए