Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जहां एक ओर होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश में मौसम ने अचानक से मिजाज बदल लिया है. यहां कई जिलों में तेज हवा चल रही है. वहीं बारिश और ओले भी पड़ रहे हैं. अचानक बदले मौसम के मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है. तेज हवा, बारिश और ओले की वजह से किसानों के खड़े फसल को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों को के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
30-40 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक सीकर, अलवर, करौली जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है.
7 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें जयपुर, दौसा, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. जबकि यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
हालांकि कुछ जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक है.
यह भी पढ़ेंः Sanwalia Seth Holi: सांवलिया सेठ मंदिर में होली पर पहुंचे हजारों भक्त, जमकर उड़े रंग और गुलाल
यह वीडियो भी देखेंः