Weather Alert: राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में सोमवार को बारिश हुई. इससे तापमान कम होने की वजह से ठंड बढ़ गई है. कई जिलों में तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी महसूस हुई. मौस विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
भीलवाड़ा में सबसे अधिक बारिश
भीलवाड़ा में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया. जालोर में करीब 20 मिनट तक बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. मौसम में परिवर्तन की वजह से कई जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
5 नवंबर तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल के साथ तेज हवा चल सकती है. पेड़ों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा सकती है. बारिश रबी फसलों की बुआई को प्रभावित कर रहे हैं. किसानों को नमी लाभ तो मिल रही है, लेकिन अधिक वर्षा से बीज सड़ने का खतरा है.
यह भी पढ़ें: ओवरस्पीड, शराब पीकर ड्राइविंग... निलंबित होगा लाइसेंस; बढ़ते हादसे पर सीएम भजनलाल का निर्देश