Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में अभी मौसम सुहाना बना हुआ है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इस राहत पर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार 13 मई से राजस्थान का मौसम बदलना शुरू हो जाएगा.विभाग के नए अपडेट के अनुसार आज 11 मई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.
भीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के सहाड़ा में 16.0 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की औसत मात्रा 24 से 88 फीसदी के बीच दर्ज की गई.
11 जिलों में जारी आंधी, बारिश और तूफान की चेतावनी
रविवार 11 मई के लिए मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में आंधी, बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.इनमें जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और पाली, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा और सवाई माधोपुर जैसे जिले शामिल हैं.
उदयपुर में पांच दिन से मौसम हुआ सुहाना
उदयपुर में लगातार पांचवें दिन भी बारिश हो रही है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते जिले में तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो मई की गर्मी में आमतौर पर 38 डिग्री तक पहुंच जाता है.
13 से बढ़ने लगेगा तापमान
पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर 14 मई से मेघगर्जन व वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इसके अनुसार आगामी दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने तथा प्रचंड गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढें: Dausa में पानी की टंकी पर चढ़ीं महिलाएं, अधिकारी बोले- कॉलोनी में हर रोज होगी तीन टैंकरों से सप्लाई
यह वीडियो भी देखें