Rajasthan Weather: राजस्थान में इन जिलों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत देते हुए अलर्ट जारी किया है. और पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Heatwave alert In Rajasthan: राजस्थान के पश्चिमी इलाके में भीषण गर्मी का कहर जारी है.जिसके चलते गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत देते हुए अलर्ट जारी किया है. और पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

कहीं बारिश तो कहीं लू का असर दिखा तेज

अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर लू का असर तेज रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन (झालावाड़) में 27 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में और सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 20 से 44 फीसदी के बीच दर्ज की गई.

Advertisement

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 42.1 डिग्री, अलवर 43.8 डिग्री, जयपुर में 44.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43.0 डिग्री, जैसलमेर में 43.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, चूरू में 45.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 46.2 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

पूर्वी राजस्थान में आंधी बारिश का अलर्ट

सोमवार के ताजा अपडेट की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

बीकानेर सहित इन जिलों में जारी लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. साथ ही बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में रातें गर्म और जोधपुर में अगले 3-4 दिन जोधपुर के सीमावर्ती इलाकों में तेज सतही धूल भरी हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इसके अलावा  20-21 मई को बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) भी चलने की आशंका है. वहीं 19-25 मई को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, हल्की बारिश और तूफान (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) दर्ज किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कोटा में युवक की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; मृतक परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान