Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 28 घंटों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
महाशिवरात्रि के बाद से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार महाशिवरात्रि के अगले दिन (26 फरवरी) से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते 7 जिलों में बादल छाने, आंधी और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
करौली रहा सबसे ठंडा
सोमवार को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान करौली (AWS ) में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर में 14.9 डिग्री, सीकर में 9 डिग्री, कोटा में 14 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.7 डिग्री, बाड़मेर में 16.4 डिग्री, जैसलमेर में 16.6 डिग्री, जोधपुर में 15 डिग्री, बीकानेर में 15,4 डिग्री, चूरू में 13 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
26 फरवरी से बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 26 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान कुछ शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए जाने की संभावना है. 27 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- माफी मांग ले सदन चलाने को तैयार हैं, वरना हम भी यहीं हैं...