Rajasthan weather: नौतपा की तपिश से पहले राजस्थान में बारिश, फिर भी जयपुर समेत इन इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत अभी भी कई इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Today weather in Rajasthan: प्रदेश में नौतपा शुरू हो चुका है, लेकिन इससे पहले मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते शनिवार रात को कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली.इसके साथ ही प्रदेश के पश्चिमी इलाकों बाड़मेर और जैसलमेर में कल यानी शनिवार को धूल भरी आंधी ने पूरे आसमान को ढक लिया. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत अभी भी कई इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

बाड़मेर में उठा धूल का गुबार

वहीं झुंझुनूं के पिलानी में 49.8 मिमी, सीकर में 38 मिमी और तिजारा में 35 मिमी बारिश हुई. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. इसके अलावा शनिवार को बाड़मेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. वहीं बीती रात पिलानी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

वही बात की जाए तो शहरों के अधिकतम तापमान की तो अजमेर में 44. 2 डिग्री, भीलवाड़ा में 43.0 डिग्री, अलवर में 40.0 डिग्री, जयपुर में 42. 0 डिग्री, सीकर 43. 5 डिग्री, कोटा में 44. 3 डिग्री, बाड़मेर में 47,6 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

भरतपुर समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है.इसके अनुसार अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश/बिजली चमकने/तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी अनुमानित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसके अलावा जयपुर, बाड़मेर और बीकानेर में भीषण गर्मी का 'रेड अलर्ट', जोधपुर के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है.

Advertisement

आगामी दिनों में कई हिस्सों में'रेड अलर्ट' जारी

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में और बढ़ोतरी होने का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके अनुसार, अगले 48 घंटों में कुछ सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और इसके 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए जाने की भी संभावना है. अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने और अगले 2-3 दिन लू चलने का अनुमान है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से अगले 4-5 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में शाम के समय मेघगर्जन के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.