Rajasthan Rain: राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उदयपुर में स्कूलों की छुट्टियां घोषित

Weather News: मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है. राजस्थान में अगले 2 सप्ताह मानसून एक्टिव रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Heavy rain alert in Rajasthan: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. आज (30 अगस्त) प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उड़ीसा-छत्तीसगढ के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर एक परिसंचरण तंत्र के रूप में विदर्भ व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. आज मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है. अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सलूंबर और उदयपुर समेत 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 सप्ताह मानसून एक्टिव रह सकता है.

उदयपुर में शहरी सीमा के अलावा स्कूल रहेंगे बंद

भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते उदयपुर में जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर शनिवार को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है. नगर निगम सीमा को छोड़ कर शेष जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहेगा. सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी स्टाफ कार्य करेंगे.

पूर्वी राजस्थान में अगले 5-6 दिन भारी बारिश!

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम बारिश व दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना आगामी 4-5 दिन है.

Advertisement

बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

बीते दिन (29 अगस्त) को पूर्वी राजस्थान के अनेक हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई और कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हुई. पश्चिम राजस्थान में हल्की-मध्यम बारिश दर्ज की गई. राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में 136 मिमी हुई. वहीं, जैसलमेर में पारा 38.7 डिग्री और सिरोही में 20.8 डिग्री पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के फर्जी दिव्यांगों पर नकेल कसने के आदेश पर गरमाई राजनीति, डोटासरा ने उठाए सवाल