Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी से जूझ रहा है. शनिवार को बाड़मेर का तामपान 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दोपहर सड़कों पर सन्नाटा रहा. फलौदी, पिलानी, गंगानगर और जैसलमेर में तापमान 46 डिगी सेल्सियस के पार पहुंच गया. राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने बीकानेर और चूरू में Red Alert जारी किया है.
मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. शनिवार यानी 18 मई को प्रदेश के अधिकाशं इलाकों का तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पश्चिम से लेकर पूरब तक आसमान से आग बसर रहे हैं. दिन में 10 बजे के बाद निकलना दूभर हो गया है. 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. शाम 6 बजे तक लू थपेड़े चैन नहीं लेने दे रहे हैं.
हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हीट वेव का एक नया दौर आज से शुरू होगा. आने वाले अगले एक सप्ताह तक मौसम अपना रौद्र रूप दिखाएगा. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर में 20 मई तक तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं.
- बाड़मेर : 46.9 डिग्री सेल्सियस
- फलोदी : 46.4 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी : 46.3 डिग्री सेल्सियस
- गंगानगर : 46.2 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर: 46.2 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर : 45.8 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर: 45.5 डिग्री सेल्सियस
- चूरू : 45.5 डिग्री सेल्सियस
- कोटा : 45.5 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर : 44.4 डिग्री सेल्सियस