Weather Today in Rajasthan: प्रदेश से सर्दी विदा होने लगी है, लेकिन इसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि रात में ठंड अभी भी बरकरार है. उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी और ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बाड़मेर रहा सबसे गर्म
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इन दिनों तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. दिन के तापमान की बात करें तो लगभग सभी शहरों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचने लगा है. सबसे गर्म शहरों की बात करें तो सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा. वहां अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि जयपुर के संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान की स्थिति
बीते 24 घंटों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही. फतेहपुर 8डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.1 डिग्री, दौसा7.9 डिग्री, कोटा में 10.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 13.4डिग्री, जैसलमेर में 14.2डिग्री, जोधपुर में 12.0 डिग्री, बीकानेर में 12.3 डिग्री, चूरू में10.3डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.8 डिग्री और माउंट आबू में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया.
तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं का दौर खत्म हो गया है। इसके चलते पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी और इस सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है और कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे हल्की ठंड बरकरार रहेगी. अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बगावत पर बीजेपी का एक्शन! राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा तो हरियाणा में अनिल विज पर शुरू हुई कार्रवाई