Rajasthan Weather: राजस्थान में घने कोहरे और बारिश का 'डबल अटैक', IMD ने जारी की इन इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी

Weather Update: राजस्थान के मौसम को लेकर 11 जनवरी के अपडेट में मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आंधी, ओलावृष्टि और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के मौसम का मिजाज समझना आसान नहीं है. नए बने पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण बदलाव का दौर जारी है. इन दिनों इलाकों में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं.जयपुर (Jaipur)समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मौसम विभाग (IMD, Jaipur) के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.

शुक्रवार को छाया रहा घना कोहरा

बीते 24 घंटों की बात की जाए तो शुक्रवार को राज्य में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, दौसा में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.4 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री, गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

रविवार को रहेगा रेनी डे

रविवार 11 जनवरी को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अनुसार बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश , ओलावृष्टि और घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है.
 

Advertisement

12 और 13 को घने कोहरे में डूबा रह सकता है प्रदेश

वहीं, मौसम केंद्र जयपुर ने 12 और 13 जनवरी को सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. राज्य में 12 जनवरी से फिर मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.इसके अलावा 15 और 16 जनवरी को फिर से नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य का पूर्वी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है. इसके बाद 17 से 23 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 'छमिया को कहां ले जा रहे हो', महिला रिश्तेदार के साथ जा रहे शख्स को पुलिस ने इतना पीटा कि कान के पर्दें फट गए!

Topics mentioned in this article