Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने राजस्थान में बिगाड़ा मौसम, IMD ने 15 जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति पर प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है. इसका असर 23 जनवरी तक रहेगा. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ चुका है. बारिश, कोहरा और ओलावृष्टि ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. क्योंकि बारिश के साथ ओलावृष्टि रबी की फसलों को बर्बाद कर रही है. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार 15 जनवरी तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

चुरू में जमकर बरसे बदरा

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. जयपुर मौसम केंद्र (IMD, Jaipur) के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक राज्य के चूरू( Churu)  जिले के सादुलपुर में सबसे अधिक 24 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर( Jaisalmer) में दर्ज किया गया.

Advertisement

रविवार को कैसा रहा अन्य जिलों का हाल

इसके अलावा  रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7 डिग्री नागौर में 8.8 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, बाडमेर में 9 डिग्री राजधानी जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

सोमवार को 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट की बात करें तो सोमवार 13 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर शामिल हैं. 5 जिलों में दिनभर शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है, यानी ठंडा दिन रहेगा. इनमें अलवर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं.

Advertisement

14 से  23 जनवरी तक बारिश से राहत के आसार नहीं

इसके अलावा मकर संक्रांति से 16 जनवरी तक बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने एक और नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना जताई है, जिसके चलते उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाने और बारिश का अनुमान है. इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रहेगी. जिसमें 17 से 23 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके असर से सुबह और रात में घना कोहरा छाने का अनुमान है. और आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article