Weather Today In Rajasthan: प्रदेश में सर्दी की विदाई हो रही है. पिछले कुछ दिनों से सभी जिलों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन में तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास भी होने लगा है, लेकिन अब एक बार फिर मौसम सर्द होने वाला है. राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.लेकिन शनिवार से मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव के संकेत दिए है.
बाड़मेर में बढ़ने लगा तापमान
बीते 24 घंटों में शुक्रवार सुबह राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री और संगरिया में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.
अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान
इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमानसीकर में 6.7 डिग्री, करौली में 6.8 डिग्री, दौसा में 7.5 डिग्री, लूणकरणसर में 8.1 डिग्री और माउंट आबू में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
15 फरवरी से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिर बारिश की संभावना जताई है. आज यानी 15 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर 17 फरवरी तक रहेगा. ऐसे में 16 फरवरी को प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.बारिश के कारण हवाएं ठंडी हो जाएंगी और मौसम सर्द हो जाएगा.
दो-तीन डिग्री तापमान बढ़ने के आसार
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन तापमान में दो-तीन डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है.मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी हिस्सों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, बायतू विधायक हरीश चौधरी का बढ़ा कद, मिली अहम जिम्मेदारी