Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का बढ़ने लगा असर, छूटने लगे लोगों के पसीने; IMD ने जारी की बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम अब गर्म होने लगा है. ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने लगी है. मौसम विभाग ने रविवार के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

 Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का असर कमजोर पड़ने के साथ ही गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है. इससे तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग( IMD) के अनुसार रविवार के बाद से एक बार फिर से मौसम बदल सकता है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान में गिरावट आ सकती है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

बीते 24 घंटे में शनिवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सर्दी का असर भी कम हुआ है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर (35.6 डिग्री सेल्सियस) में दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली (8.8 डिग्री सेल्सियस) में दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जिलों का कैसा रहा न्यूनतम तापमान

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 17 डिग्री, जैसलमेर में 18डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.2डिग्री, भीलवाड़ा में 12.6 डिग्री, जोधपुर में 16.3 डिग्री, नागौर में 16 डिग्री, बारां 9.9 डिग्री एवं कोटा में 13.4 डिग्री, चूरू में 13.6 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में12.1 डिग्री और अजमेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

48 घंटो में  गर्मी के स्तर में होगी बढ़ोतरी

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी हो सकती है. इससे इन इलाकों के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी के स्तर में बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 की मौत; कुंभ जाने के लिए जमा हो गई थी भारी भीड़

Advertisement
Topics mentioned in this article