Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने 13 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Today: 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से कमी आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Rains: राजस्थान के 13 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का कहर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने का अनुमान है.

किन जिलों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, बारां, कोटा, जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. इस समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया है कि वे पेड़ों के नीचे शरण ना लें. अपने घरों पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्लग निकाल दें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Advertisement

कब होगी बारिश में कमी

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से कमी आने की संभावना है. तब तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. 

Advertisement

एक दर्जन से अधिक मौत

बताते चलें कि लगातार अच्छी व भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई शहरों व कस्बों में निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश से होने वाले हादसों से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड-बोमादडा रेलखंड के बीच जलभराव के कारण साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी मंगलवार को रद्द कर दी गई.

Advertisement
  • कोटा में चंबल नदी में पिकनिक मनाते हुए बहे 7 लोगों में से 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक को SDRF ने सुरक्षित निकाल लिया है. वहीं, एक युवती सौम्या की इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • चित्तौड़गढ़ में नीलिया महादेव झरने में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन छात्र शामिल हैं, जो घूमने के लिए गए थे, जबकि एक अन्य स्थानीय निवासी था.
  • प्रतापगढ़ जिले में 3 लोगों की मौत हुई है. एक की जान मकान ढहने से गई, जबकि दो अन्य करंट की चपेट और नाले में बहने से मारे गए.
  • धौलपुर में बारिश के तेज बहाव में 1 व्यक्ति बह गया. डूंगरपुर जिले में एक ग्रामीण खेत से लौटते समय उफनते नाले में बह गया. शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- बिजली पर बेनीवाल और नागर की तकरार, बयानबाजी के बीच दोनों ओर से हो रहे खुलासे

यह VIDEO भी देखें