Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की नई चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. 2 फरवरी से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 6 संभागों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा है. कई जिलों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. हालांकि, लोगों को अब कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार फरवरी का पहला सप्ताह ठंडा रहने वाला है.

मौसम रहेगा शुष्क लेकिन सर्दी से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिलहाल प्रदेशवासियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.

Advertisement

शनिवार को फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री से बढ़कर 12.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है. दिन का पारा 26.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डूंगरपुर (AWS) में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर (AWS) में 05.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर में 12.0 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री, बाड़मेर में 13.8 डिग्री, जैसलमेर में11.5 डिग्री, जोधपुर में 11.0 डिग्री, बीकानेर में 9.2 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.7 डिग्री और माउंट आबू में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

1 से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 1 से 2 फरवरी तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर प्रदेश पर देखने को मिलेगा. इसके असर से 48 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही 3 से 4 फरवरी के दौरान प्रदेश में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Budget 2025: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी केंद्रीय बजट, राजस्थान के लोगों को है यह 5 उम्मीदें

Topics mentioned in this article