Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर के बाद अब बारिश का अलर्ट, 22-25 जनवरी तक जोधपुर-जयपुर समेत कई जगह बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने आगामी 22 जनवरी को 6 जिलों में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
PTI

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शेखावाटी और सीकर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण अब कमजोर पड़ गया है, फिर भी शेखावाटी और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. राहत की बात यह है कि इस सप्ताह प्रदेश में 'मावठ' की संभावना बनी हुई है. विभाग ने आगामी 22 जनवरी को 6 जिलों में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

जयपुर में हल्की बूंदाबांदी 

मंगलवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान राजधानी जयपुर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पाली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, फतेहपुर 1.6°C से 6.5°C, चूरू 1.3°C से 9.8°C, नागौर 6.8°C से 7.0°C, माउंट आबू 3.1°C से 7.2°C, जयपुर 2°C से 8.4°C, जोधपुर 11.3°C, बीकानेर 12.5°C, श्रीगंगानगर 10.3°C, अजमेर 7.3°C, और जैसलमेर में  10.2°C न्यूनतम तापमान रहा.  इसके अलावा अजमेर में 10.2 डिग्री, अलवर में 7.2 डिग्री,  पिलानी में 12.0 डिग्री, सीकर में 11.0 डिग्री, कोटा में 11.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 13.7 डिग्री, जालौर में 10.0 डिग्री, फलोदी में 12.6 डिग्री,  सिरोही में 8.1 डिग्री, करौली में 8.9 डिग्री, दौसा में 10.3 डिग्री और झुंझुनूं में 11.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

22 जनवरी को इन इलाकों में बारिश की संभावना

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के बीच एक नया और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मावठ की उम्मीद है. इसके तुरंत बाद, 26 से 28 जनवरी के दौरान एक और विक्षोभ भी दस्तक दे सकता है. विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में मेघगर्जन और बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 23 जनवरी को बारिश का यह सिलसिला जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग तक फैलने के आसार हैं. इसके बाद 24-25 जनवरी को मौसम साफ तो होगा, लेकिन पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट और घने कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें; परीक्षा में नंबर बढ़ाए, 38 OMR शीट बदली, भर्ती घोटाले में RSSB के टेक्निकल हेड समेत 5 गिरफ्तार

Advertisement