Rajasthan Weather: राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन राज्य में रुक- रुककर हो रही बारिश ने मौसम को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है, क्योंकि अगले सप्ताह से कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसे तापमान में गिरावट होने के आसार है.
रविवार को कोहरे में सिमटे रहे जिले
अगर बीते 24 घंटे यानी रविवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा.कई जिले कोहरे की चपेट में रहे। जिसके चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सिराही में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान
इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, गंगानगर और करौली में 7.7 डिग्री, पिलानी में 6.7 डिग्री, संगरिया और अजमेर में 6.8 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, फतेहपुर और गंगानगर में 7.4 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आगे भी कमोबेश ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा.
19 जिलों कोहरे का अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सोमवार के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और भरतपुर जिले शामिल हैं.
21-22 को फिर से बनेगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में अगले हफ्ते से कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 'वो कोई साधु नहीं, आधा पागल...गृहस्थ था' IIT वाले बाबा की जूना अखाड़े के महंत ने बताई सच्चाई!