Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बारिश ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. बादलों की लुकाछिपी के बीच गलन के चलते सर्दी का असर बरकरार है. शुक्रवार को भी कुछ जिलों हल्की बारिश का अनुमान है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है.
भरतपुर में बारिश से गिरा तापमान
पिछले 24 घंटे में यानि गुरुवार को प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर में 2.0 मिमी और टोडाभीम और बयाना में 1 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा कई जगह और बूंदाबांदी भी हुई. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गुरुवार को कैसा रहा अन्य जिलों का तापमान
इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा. चूरू में 7.4 डिग्री, पिलानी में 8.0 डिग्री, संगरिया में 8.1 डिग्री, जैसलमेर में 8.6 डिग्री और सिरोही में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस रहा.
शुक्रवार को भी बना रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
बुधवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को भी बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी अपडेट के अनुसार आज शुक्रवार, 24 जनवरी को बीकानेर, गंगानगर, श्रीगंगानगर, दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कुछ समय के लिए घने कोहरे के कारण हो रही परेशानियों से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
दो-तीन दिन में अभी और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसके चलते अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसके आधार पर दो-तीन दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: धनकुबेर निकला जयपुर का RTO ऑफिसर, यूपी से राजस्थान तक ACB की छापमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति