Rajasthan Weather Update: जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी कांप रहा राजस्थान, IMD ने 12 जिलों में फिर जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान सर्दी के चलते मौसम विभाग ने 12 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही किसानों को फसलों और पशुओं की देखभाल के लिए भी सलाह दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों मौसम शुष्क है. राज्य के कई स्थानों पर अति घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर और गलन से लोगों के जनजीवन प्रभावित हुए हैं. वहीं माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंच गया है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 2 जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वी राजस्थान 3.6 न्यूनतम तापमान 

पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 26.7 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान भीलवाड़ा में दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान में 28.8 डिग्री अधिकतम तापमान

पश्चिमी राजस्थान में सबसे कम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज किया गया. वहीं 28.8 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान फलोदी में दर्ज किया गया. 

Advertisement

किसानों को मौसम विभाग की चेतावनी

किसानों को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि फसलों, सब्जियों, फलों आदि में नमी की कमी के लक्षण दिखने पर समय पर सिचाई करें. आने वाले दिनों में बादल छाए रहने की संभावना है. 

पशुपालन करने वाले किसानों को मौसम विभाग ने सलाह देते हुए कहा कि गाय को इस समय गलघोटू(H.S) और ठप्पा रोग (B.Q) के फैलने की संभावना अधिक रहती है. पशुओं को अगर यह टीके नहीं लगाए गए हैं तो जरूर लगवा लेना चाहिए. साथ ही पशुओं को आफरे से बचाने के लिए अधिक मात्रा में हरा चारे के साथ सुखा चारा मिलाकर खिलाएं. इस मौसम में रात के समय जूट की बोरी से बने कपड़े पशुओं के शरीर पर रखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर 9 IPS अफसरों का तबादला, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अफसर भी शामिल, देखें कौन कहां गए