Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां गुरुवार को सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा. इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा.और कहीं- कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर दर्ज की गई. कड़ाके की ठंड के कारण कई जगह शीत दिवस रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके चलते जमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिले शामिल है.
घने कोहरे व सर्दी का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में घने कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड का असर बना रह सकता है. हल्के से मध्यम कोहरा एवं आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
राजस्थान के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 9.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, जयपुर में 8.5 डिग्री, पिलानी में 6.0 डिग्री, सीकर में 6.0 डिग्री, कोटा में 10.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.6 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.9 डिग्री, जोधपुर में 10.3 डिग्री, माउंट आबू में 3.3 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री, चूरू में 7.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.3 डिग्री, अंता बारां में 9.8 डूंगरपुर में 13.4, जालौर में 7.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 4.4 डिग्री, करौली में 8.6 डिग्री, दौसा में 6.3 डिग्री और झुंझुनूं में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर होगी पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दिनांक 1-2 फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश / मावठ का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ओरण भूमि को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, भाजपा नेता बोले- जरूरत पड़ी तो प्राण त्याग दूंगा