Rajasthan Weather: राजस्थान में 2 फरवरी से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जयपुर समेत इन जिलों के लिए जारी अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में 2 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसे लेकर 7 संभागों में बारिश की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: जनवरी खत्म होने के साथ ही राजस्थान में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. वजह यह है कि फरवरी के पहले हफ्ते में प्रदेश के कई हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा. जिसके कारण 6 संभागों में बारिश के आसार बन रहे है. इसके चलते आने वाले महीने में भी ठंड बरकरार रहने की संभावना है.

मौसम रहेगा शुष्क लेकिन सर्दी से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिलहाल प्रदेशवासियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.

Advertisement

बाड़मेर रहा सबसे गर्म 

गुरुवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम का मिजाज ज्यादातर शुष्क रहा. इन दिनों दिन में मौसम गर्म और रात में सर्द हो गया है. दिन में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है, वहीं रात में सर्द हवाएं सर्दी का प्रकोप बढ़ा रही हैं.यहां सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर में 11.8 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 12.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.1 डिग्री, बाड़मेर में 13.4 डिग्री, जैसलमेर में 10 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, बीकानेर में 8.8 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.0 डिग्री और माउंट आबू में 8.4 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार 31 से 2 फरवरी तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर प्रदेश पर देखने को मिलेगा. इसके असर से 48 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही 3 से 4 फरवरी के दौरान प्रदेश में एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: पेपर लीक और धांधली से नौकरी पाने वालों से पाई-पाई वसूलेगी राजस्थान सरकार, 134 की लिस्ट तैयार

Topics mentioned in this article