Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में दो-तीन दिन से बारिश से राहत मिलने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लोकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. कुछ इलाकों में अभी भी कोहरा बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो सप्ताह के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 जनवरी तक राज्य में बारिश हो सकती है.
कोहरे की स्थित में फिलहाल राहत नहीं
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर (AWS) में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान टोंक के वनस्थली में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 65 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गई. जिसके अनुसार कोहरे की स्थिति फिलहाल ऐसी ही बनी रहेगी.
अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान का हाल
इसके अनुसार न्यूनतम तापमान झुंझुनू के पिलानी में 6.5 डिग्री, दौसा में 6.7 डिग्री, अलवर में सात डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 7.4 डिग्री, नागौर में 7.7 डिग्री और जयपुर में आठ डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से अधिक रहा.
कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इस दौरान बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पालो, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू,श्रीगंगानगर,बीकानेर,जोधपुर,जालोर शामिल है.
मकर संक्रांति पर के आसार
राजस्थान में इस बार मकर संक्रांति पर बारिश हो सकती है.वहीं, 10 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है.हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आस-पास ही बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का एक और लाल देश की सेवा में शहीद, जम्मू-कश्मीर में थी तैनाती; कल गांव आएगा पार्थिव शरीर