Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश और कोहरे का डबल अटैक, IMD ने 14 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं .मौसम विभाग मुताबिक नए बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Today weather in Rajasthan: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में बारिश और कोहरे ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई. इसके बाद कोहरे का असर भी बढ़ गया है. बारिश के बाद पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.

 पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश 

बीते 24 घंटे में राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.  वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस किया गया. इसके साथ ही सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं  बारिश के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान धौलपुर के सैपऊ में 6 मिलीमीटर, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में 2 मिमी धौलपुर तहसील में 2 मिमी, राजाखेडा में 1 मिमी, धोलपुर के बाडी में 1 मिमी और अजमेर तथा उसके आसपास में बूंदाबांदी दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement

अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 

इसके अलावा अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान जयपुर  में 11.4 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री, जालौर में 6.6 डिग्री, सिरोही में 6.9 डिग्री, सीकर 6.6 डिग्री,  डबोक में सात डिग्री, भीलवाडा और चित्तौड़गढ में 7.7 डिग्री, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट

इसके अलावा, गुरुवार 6 जनवरी को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 14 जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर जिलों और उनके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.

एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. साथ ही उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस रहने तथा कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक के विवादित बयान से जाट समाज के लोगों में आक्रोश, OBC आरक्षण को लेकर कह दी थी बड़ी बात

Topics mentioned in this article