Yashtika Acharya Death News: खेल की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली 17 साल की वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब वह वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग कर रही थीं. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद झकझोर देने वाला है. यष्टिका आचार्य एक जानी-मानी वेटलिफ्टर थीं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया था. लेकिन आज खेल जगत ने एक उभरता हुआ सितारा खो दिया.
छोटे करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि
जानकारी के अनुसार वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य 270 किलो का वजह उठा रही थी. इस दौरान 270 किलो की राड उनके गर्दन पर गिर गई. और एक झटके में उनकी जान चली गई. यह घटना खेल जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. इस हादसे के पीछे क्या वजह रही, क्या कोई लापरवाही हुई या यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इस मामले की जांच की जा रही है.
यष्टिका ने अपने छोटे से करियर में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं. उनकी मौत से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है. यष्टिका आचार्य की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो जाना बेहद चिंताजनक है. उम्मीद है कि खेल संघ इस घटना की गहन जांच करेगा, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 का शेड्यूल जारी, जयपुर में खेलते नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी, जानें यहां कब-कब होंगे मुकाबले