जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा? जयपुर में जारी हुआ हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में काफी संख्या में पर्यटक मारे गए हैं. वहीं राजस्थान में अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस के होने से जयपुर में हाई अलर्ट जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. खबर सामने आई है कि आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं हमले में कई लोग घायल भी है. घायल पर्यटकों का इलाज किया जा रहा है. पर्यटकों में देश के अन्य राज्य के लोग और स्थानीय लोग भी शामिल हैं. इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वहीं जयपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है.

इस घटना के बाद पूरे देश में जहां शोक है. वहीं पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं ने इस घटना को निंदनीय बताया है. इस घटना पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है. अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Advertisement

जयपुर में हाई अलर्ट

राजस्थान में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे हैं. वह जयपुर में तीन दिन के प्रवास पर आए हैं. वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जयपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि जेडी वेंस की सुरक्षा के लिए ETR कमांडों को तैनात किया गया है. ETR कमांडो की कई टुकड़ियों को रामबाग होटल के पास लगाया गया है और रामबाग होटल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा को बढ़ा दी गई है.

Advertisement

मदन राठौड़ ने भी दी प्रतिक्रिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकी घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सुरक्षा एजेंसियां कार्य कर रही है और आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से पूर्व आतंकी घटना को अंजाम देकर कश्मीर का सुखचैन छीनने का प्रयास किया गया है. आतंकवादी दहशतगर्दी का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी.

यह भी पढ़ेंः JD Vance Jaipur Visit LIVE Updates: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जयपुर में हाई अलर्ट, US उपराष्ट्रपति JD Vance ने दी प्रतिक्रिया