जयपुर के नामी प्राइवेट स्कूल में कूदकर जान देनेवाले बच्ची अमायरा के परिजनों ने क्लास के अंदर की उस दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी है जिस दिन अमायरा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी थी. परिवार के दबाव डालने के बाद स्कूल क्लास की उस दिन की रिकॉर्डिंग दिखाने के लिए तैयार हुआ. अमायरा के पिता विजय मीणा और उसके मामा ने सोमवार, 10 नवंबर को रिकॉर्डिंग देखी. जयपुर के मानसरोवर इलाके के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़नेवाली अमायरा ने 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन उसने ऐसा क्यों किया यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उसके माता-पिता आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे और उसने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी.
पुलिस और क्लास टीचर के साथ देखी रिकॉर्डिंग
अमायरा के पिता विजय मीणा ने बताया कि उन्होंने एसएचओ और उस दिन क्लास में मौजूद दो महिला टीचर्स की मौजूदगी में स्कूल में ही सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी. पिता विजय ने एनडीटीवी से बताया कि क्लास में शुरू में सब सामान्य था. उन्होंने कहा, "हमने देखा कि अमायरा सबसे पहले क्लास में आती है, फिर उसकी बेस्ट फ्रेंड आती है. दोनों ने गोलगप्पे खाए जो उसकी दोस्त कुकरी क्लास के लिए लाई थी. दोनों ने डांस किया और बातें कीं. मैडम को बताया कि हैलोवीन में क्या किया. उसके बाद अमायरा डांस क्लास के लिए चली गई और डांस करके लौटती है और बहुत खुश नजर आती है. साढ़े दस-पौने ग्यारह बजे तक अमायरा बिलकुल नॉर्मल थी."
स्लेट पर लिखकर परेशान कर रहे थे बच्चे
लेकिन डांस क्लास से लौटने के बाद के 40 मिनट में अमायरा परेशान हो गई. पिता ने कहा,"हमने देखा कि क्लास में कुछ बच्चे परेशान करना शुरू करते हैं. वे स्लेट पर कुछ लिखकर उसे परेशान करते हैं. आखिरी 40 मिनट में अमायरा ने 5 बार क्लास टीचर से शिकायत की. लेकिन टीचर उसकी मदद करने के बजाय कई बार उसे भगा देती है. हमें दिखता है कि उसे परेशान करनेवाला बच्चा इनकार कर देता है और यह देख अमायरा हैरान हो जाती है. ऑडियो नहीं है लेकिन हाव-भाव से समझ आ रहा है कि वहां क्या चल रहा है."
अमायरा की मां शालिनी मीणा और पिता विजय मीणा
Photo Credit: NDTV
टीचर ने नहीं दिया ध्यान
पिता ने बताया कि टीचर ने अमायरा के बारे में कुछ कहा जिससे वह और परेशान हो गई. उन्होंने कहा,"हमने देखा कि टीचर सीट से उठती है और अमायरा के बारे में कुछ बोलती है जिससे सारे बच्चे उसे देखने लगते हैं और चौंक जाते हैं. तो टीचर ने ऐसा क्या कहा कि सारे बच्चे शॉक्ड रह जाते हैं? अमायरा अपने सिर पर हैरानी से हाथ रख लेती है. अमायरा परेशान हो जाती है, उससे क्लास में बैठा नहीं जाता है."
सीसीटीवी में दिखता है इसके बाद परेशान करनेवाले बच्चों में से एक बच्ची अचानक उठती है और वह भी मैडम से कुछ कम्प्लेन करती है जिसे सुनकर अमायरा फिर हैरानी से इशारा करती है कि मैंने क्या किया?
स्कूल टीचर बदल रहीं बयान
अमायरा के पिता ने कहा कि जब उन्होंने मैडम से इस बारे में पूछा तो वह साफ जवाब नहीं दे रहीं और अलग बातें कह रही हैं. उन्होंने कहा, "मैडम से हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि अमायरा कह रही थी कि बच्चे खेल रहे हैं और मुझे पढ़ने नहीं दे रहे. लेकिन जब हमने उनसे कहा कि वह तो एक मिनट तक बोल रही है, तो और क्या कहा? तो वह बयान बदलने लगीं और कहा कि उसने कहा कि बच्चे डिस्टर्ब कर रहे हैं. तो वह साफ नहीं बता पाईं कि अमायरा ने क्या कहा."
पिता विजय ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि बच्चों ने अमायरा को ऐसा क्या दिखाया गया कि वह परेशान हो गई, और उसने जब मैडम को बताया तो मदद क्यों नहीं की?
उन्होंने कहा कि क्लास में मौजूद दूसरी टीचर का भी रवैया संतोषजन नहीं था. विजय ने कहा,"मैथ की टीचर टेबल के ऊपर बैठी हैं, आधे घंटे सिर्फ़ बैठकर देखती रहीं. वह बार-बार यही कहती रहीं कि मैं मैडम को बोलने आई थी कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है तो उनकी क्लास वही ले लें."
निराश होकर उठाया कदम
अमायरा के पिता का कहना है, "सीसीटीवी से साफ़ है कि उसे उकसाया गया, थक-हारकर वह क्लास से बाहर चली गई."
विजय मीणा कहते हैं, "उस रात मैं सो नहीं पाया, सुबह छह बजे एक घंटे सोया." अमायरा की मां ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं देखी.
ये भी पढ़ें-: Jaipur Neerja Modi School Case: राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंचीं अमायरा के घर, आंसू पोंछते हुए किया मदद का वादा!