Dharmendra Net Worth: अकूत संपत्ति छोड़ गए एक्टर, जानिए कितनी है धर्मेंद्र की कुल नेटवर्थ?

Dharmendra net worth: करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र की नेटवर्थ भी करोड़ों रुपए में हैं. आइए जानते हैं एक्टर की संपत्ति के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉबी और सनी देओल के साथ धर्मेंद्र. (फाइल फोटो)

Dharmendra death news: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर) लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद 12 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट मूवी करने वाले धर्मेंद्र की नेटवर्थ 450 करोड़ की है. साथ भी वो कई प्रॉपर्टी के मालिक भी है. एक आंकलन के मुताबिक, उनकी संपत्ति 335 से 450 करोड़ के बीच तक है. इसमें लोनावाला (महाराष्ट्र) में स्थित 100 एकड़ का फार्म हाउस भी शामिल है.

धर्मेंद्र की हुई थी दो शादियां

धर्मेंद्र की पहली शादी पत्नी प्रकाश कौर से हुई. उनसे उनकी दो बेटियां, विजेता और अजीता देओल भी हैं. वहीं, उनके दो बेटे-सनी देओल और बॉबी देओल हैं. उनकी दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई, जिनसे उनकी दो बेटियां, ईशा देओल और अहाना देओल हैं. जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी, तब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर जीवित थीं और तलाक नहीं हुआ था.

अब किसे मिलेगा संपत्ति पर हक?

साल 2023 के फैसले के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की पहली पत्नी जीवित है और तलाक नहीं हुआ है, तो हिंदू मैरिज एक्ट धारा 16 (1) of HMA के तहत दूसरी शादी अमान्य मानी जाएगी. इसी के साथ पहली शादी से हुए बच्चों का पिता की संपत्ति पर बराबर का हक होगा.

कानून के मुताबिक, पिता की दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी के बच्चे भी पिता की संपत्ति के बराबर के हकदार होते हैं. लेकिन पहली पत्नी के बच्चों का हक सिर्फ पिता की संपत्ति तक सीमित रहेगा यानी पैतृक संपत्ति पर सीधा अधिकार नहीं होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस; मुंबई में श्मशान पर जुटा परिवार और बॉलीवुड के कलाकार