राजस्थान में शीतलहर की क्या है संभावना, गिर रहा है तापमान... सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 12 से 18 दिसंबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में कोहरा और गलन बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिसंबर महीने में और हिंदी महीने के मुताबिक 'पूस महीने' में जिस तरह से कड़कड़ाती ठंडी देखने को मिलती है, वैसी ठंड इस साल अब तक देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है. लेकिन यह भी कहा है कि राजस्थान में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. जबकि सुबह और रात में ठंड की बढ़ोतरी दिख सकती है. मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना भी जताई है.

जयपुर मौसम केंद्र के ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शनिवार (13 दिसंबर) को भी मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों ही हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहने से दिन में हल्की धूप रहेगी, जबकि सुबह और देर रात की ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

बादलों की आवाजाही 2 डिग्री तक गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जो 18 से 20 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा. इसके असर से अगले एक से दो दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, लेकिन इससे वर्षा जैसी स्थिति नहीं बनेगी. हालांकि इस सिस्टम के कारण न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है. कई शहरों में तापमान पहले ही एकल अंक तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने के आसार हैं.

कोहरा और गलन बढ़ सकती है

विभाग के अनुसार 12 से 18 दिसंबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में कोहरा और गलन बढ़ सकती है. ऐसी भी संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

राजस्थान में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. सुबह-शाम टल रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है. जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बिजली हुई 350 रुपये तक महंगी! उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ा फ्यूल सरचार्ज का भार