'जब पेड़ बढ़ता है तो खुशी होती है' पौधारोपण करने के बाद बोले राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनता से की ये अपील

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तीज के मौके पर 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत आज प्रदेशभर में करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्क में पौधारोपण करते कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) बुधवार को तीज के अवसर पर दौसा पहुंचे. यहां वैशाली नगर में स्थित हनुमान नगर पार्क में उन्होंने हरियालो राजस्थान (एक पेड़ माँ के नाम) अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की. वे हमेशा देश हित के लिए जरूरी चीजों का आह्वान करते हैं.' 

'न सिर्फ पेड़ लगाएं, उसे बचाएं भी'

मंत्री राठौड़ ने आगे कहा, 'इस मौके पर मैं मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इतना बड़ा लक्ष्य लिया है. भारत स्वच्छ हो, स्वस्थ हो इसके लिए पेड़ लगाना जरूरी है. आज प्रदेश के हर क्षेत्र में पेड़ लगाए जाने हैं. मैं सबसे अपील करूंगा कि मां के नाम पेड़ जरूर लगाएं. मां के साथ लगाएं या मां की याद में लगाएं. हम अपनी आने वाली जेनरेशन को अगर कुछ दे सकते हैं तो सिर्फ स्वच्छ और बेहतर पर्यावरण दे सकते हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम न सिर्फ पेड़ लगाएं, बल्कि उसे बचाएं भी. क्योंकि पेड़ जब लगाते हैं, वह बढ़ता है तो खुशी होती है.'

Advertisement

राजस्थान के दोनों शूटर के सामने पूरा भविष्य

उन्होंने आगे कहा, 'ओलंपिक में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. राजस्थान के दोनों शूटर अनंतजीत सिंह नरूका और माहेश्वरी चौहान बहुत छोटे से मार्जिन से मेडल चूक गए, लेकिन उनकी उम्र अभी काफी कम है. उनके सामने पूरा भविष्य है, और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने उस जगतपुरा रेंज में प्रैक्टिस की है जो भाजपा ने बनाया था. यहां से अनेकों शूटर हैं जो राष्ट्रीय टीम में हैं. अब इन दोनों को देखकर और खिलाड़ी प्रेरित होंगे. खिलाड़ियों के लिए इंसेंटिव की व्यवस्था तो है ही. साथ ही राज्य की यह जिम्मेदारी है कि वह खिलाड़ियों को शुरुआती ट्रेनिंग दे. जब वह और लायक हो जाएं तो राष्ट्रीय स्तर पर देश उन्हें ट्रेनिंग मुहैया कराता है. हमने टारगेट ओलंपिक पोडियम की तर्ज पर नई स्कीम शुरू की है. हमारा लक्ष्य है कि ऐसा माहौल बने जिससे खिलाड़ियों को फायदा हो.'

Advertisement

जनता से पेड़-पौधे लगाने की अपील

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मोटरसाइकिल चलाने वालों से 5 पौधे, कार वालों से 10 पौधे और जिनके घरों में AC लगे हैं उनसे 50 पौधे लगाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इस साल राजस्थान का तापमान 55 डिग्री तक गया था. यह तापमान हमारे लिए खतरे की घंटी है. यह बताता है कि अगर आप सुधरे नहीं तो मानवता का अस्तित्व खतरे में है. इसलिए हमें अपने आप को, अपने परिवार को बचाने के लिए पेड़ लगाने की जरूरत है, जिससे तापमान कम होगा. मंत्री ने बताया कि एक पेड़ अपने जीवन काल में 4 से 5 करोड़ रुपये की आमद देता है. ऑक्सीजन देकर अपने आसपास 4 से 5 डिग्री तापमान कर देता है. विश्व के जिन 15 शहरों का तापमान सबसे अधिक है, उनमें 7 राजस्थान के हैं. इसलिए हमारी भूमिका अहम है. 

Advertisement